कोरोना को लेकर चंडीगढ़ में लागू नए आदेश, नाइट कर्फ्यू को लेकर लिया यह फैसला

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 03:03 PM (IST)

चंडीगढ़ (राजिंदर): शहर में कोरोना केस काफी कम रह गए हैं। इसके मद्देनजर यू.टी. प्रशासन ने शहर में लागू की लगभग सभी पाबंदियां हटा दी हैं। शहर में नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके इलावा 12 फरवरी शनिवार से बर्ड पार्क और रॉक गार्डन को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अब रात 12.30 से लेकर सुबह 5 बजे तक गैर जरूरी गतिविधियों और लोगों के बाहर निकलने पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : द ग्रेट खली की राजनीति में हुई एंट्री, इस पार्टी में हुए शामिल

प्रशासन के सलाहकार धर्मपाल की तरफ से गुरूवार को इस संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों के मुताबिक 14 फरवरी से स्कूल और कोचिंग सैंटर पूरी तरह ऑनलाइन और ऑफलाईन मोड में पूरी सामर्थ्य के साथ खुल सकेंगे। हालांकि सचिव एजुकेशन की तरफ से इस संबंध में डिटेल आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : लिपस्टिक से दीवार पर I Love You लिख पति ने की खुदकुशी, जानें पूरा मामला

इसके साथ ही मार्केट, मंडी, दुकानों, मॉल, रेस्टोरेंट, होटल, बार, सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, म्युजियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्विमिंग पुल, जिंम, स्पा और हेल्थ सेंटरों पर भी हर तरह की पाबंदी को हटा दिया गया है। हालांकि कॉम्प्लेक्स अंदर किसी भी तरह के समारोह के लिए 200 लोगों की मंजूरी होगी, जबकि खुले में 500 लोगों का जलसा किया जा सकेगा। शुक्रवार को यह आदेश तुरंत प्रभाव के साथ लागू हो जाएंगे और अगले आदेश तक लागू रहेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash