पंजाब के स्कूलों के लिए अहम खबर, छुट्टियां खत्म होने से पहले नए आदेश जारी

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 06:21 PM (IST)

मोगा (बिन्दा): स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब के दिशा-निर्देशों के अनुसार गर्मी की छुट्टियों के बाद मंगलवार 1 जुलाई को स्कूल खुल रहे हैं। यह विचार व्यक्त करते हुए डी.ई.ओ सैकेंडरी आशीष कुमार शर्मा ने बताया कि गर्मी की छुट्टियां 30 जून को खत्म हो रही हैं, जिसके चलते स्कूल खुल रहे हैं, जिसके संबंध में पहले दिन स्कूल खुलने और त्यौहार की तरह मनाने के इरादे से बच्चों को स्कूलों में बुलाया जा रहा है।

डिप्टी डी.ई.ओ. गुरदयाल सिंह मठारू ने बताया कि बच्चों को हर तरह की सुरक्षा प्रदान करने के लिए स्कूल भवन की अंदरूनी और बाहरी साफ-सफाई करवाई गई है। स्कूल प्रबंधकों को कमरे, बैंच, फर्श, दीवारें, दरवाजे, तकिए, पर्दे, कम्प्यूटर सिस्टम और हर तरह की शिक्षण सामग्री को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।

उपयुक्त पानी के प्वाइंट, पानी की टंकियों, शौचालयों को साफ-सफाई के साथ साफ करने के लिए कहा गया है। विभाग ने स्कूल संचालकों को छुट्टियों के बाद स्कूल खोलने की तैयारियां करने तथा बच्चों की पढ़ाई के लिए सहज माहौल बनाने को कहा है। बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न माध्यमों से बच्चों व अभिभावकों तक संदेश पहुंचाए जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News