कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से नए आदेश जारी

punjabkesari.in Saturday, Aug 28, 2021 - 06:07 PM (IST)

चंडीगढ़: चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से सितंबर में कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनज़र नए आदेश जारी किए गए हैं। 

इन आदेशों के तहत अब सरकारी दफ्तरों में काम करवाने आने वालों के लिए 72 घंटे पुरानी आर. टी. पी. सी. आर.की नेगेटिव रिपोर्ट को साथ लाना लाजिमी कर दिया गया है या अगर किसी ने कोरोना की सिंगल डोज़ लगवाई है तो वह भी सर्टिफिकेट दिखा कर सरकारी दफ्तरों में अपना काम करवा सकता है। इनके बिना अब सरकारी दफ़्तर में काम नहीं करवाया जा सकता। 

उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ प्रशासन ने यह कदम इसलिए उठाया है जिससे सरकारी दफ़्तरों में लोगों की ज़्यादा भीड़ इकट्ठी न हो। तीसरी लहर को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने अब से ही कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से तीसरी लहर को लेकर तैयारियां बड़े स्तर पर की जा रही हैं। 

Content Writer

Vatika