Chandigarh वासियों 15 दिनों का समय... जल्दी कर लें ये काम नहीं तो होगी बड़ी मुसीबत
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 06:38 PM (IST)
पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। दरअसल, चंडीगढ़ प्रशासन ने वाहन चालकों को आखिरी मौका देते हुए चेतावनी दी है। प्रशासन ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रूप अपनाया जा रहा है। आज चंडीगढ़ प्रशासन के अधिकारियों ने एक मीटिंग की जिसके बाद बड़ा फैसला लिया गया। प्रशासन ने कहना है कि जिन वाहन चालकों का 5 बार से अधिक बार चालान काटा गया और उनका बकाया रहता है तो उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है, जल्दी से अपना बकाया चुका दें, नहीं तो ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। यही नहीं इसके साथ ही वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टीफिकेट (RC) भी सस्पेंड कर दिया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंसिंग अथारिटी (RLA) अब इस संबंध में आदेश जारी करने जा रहा है। आदेशों के अनुसार पहले 15 दिन का नोटिस भेजा जाएगा। यदि तय समय के भीतर चालान का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वाहन को “नॉट टू बी ट्रांजेक्शन” (NTBT) सूची में डाल दिया जाएगा, जिसके कारण आरटीओ में संबंधित वाहन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले काफी समय 2-3 सालों से ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों के चालानों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसी के चलते उक्त फैसला लिया गया है। अगर आंकड़ो की बात करें तो 7.5 लाख से ज्यादा चलान पैंडिंग है जिनका भुगतान बाकी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here