पंजाब में बनने जा रहा नया Rail Track! लोगों को मिलेगी यह खास सुविधाएं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 04:45 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। जानकारी के अनुसार अंबाला-जालंधर के बीच नया रेल ट्रैक बनने जा रहा है। बता दें कि रेलवे नया प्रोजेक्ट शुरू करने वाला है। नए प्रोजेक्ट का बजट 3200 करोड़ निर्धारित किया गया है। वहीं ट्रेनों की अधिकत गति 160 कि.मी. प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी। इस प्रोजेक्ट की लंबाई तकरीबन 190 किलोमीटर होने वाली है। 

रेल ट्रैक के बन जाने पर युवकों को रोजगार के अवसर मिलेंगे क्योंकि अंबाला से जालंधर तक के सफर में कई बड़े शहर और औद्योगिक क्षेत्र आएंगे। इस ट्रैक के बनने पर यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफर भी आसान होगा और खासियत यह कि कम समय लगेगा। वहीं मेगा प्रोजैक्ट के चलते मंजदूर, इंजीनियर, टेक्नीशियन व सुरक्षा कर्मियों की जरूरत होगी और लोगों को रोजगार मिलेगा।  

मेगा प्रोजेक्ट के तहत लोगों की सुविधा के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट के साथ डिजिटल टिकटिंग सिस्टम, वेटिंग रूम्स और क्लीन टॉयलेट्स, फूड कोर्ट और रिटेल आउटलेट, Wi-Fi और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स बनाए जाएंगे।  इस रेल ट्रेक का लिंक डायरेक्ट अंबाला, लुधियाना, फगवाड़ा, जालंधर जैसे बड़े शहरों से होने वाला है। इस प्रोजेक्ट का प्रमुख उद्देश्य ट्रेन की स्पीड और टाइमिंग को बेहतर बनाना है और पर्यटन को बढ़ावा देना है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News