पंजाब में नए राशन डिपो होंगे अलॉट, जानें किस जिले के हिस्से में आएंगे कितने Depot
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:50 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : पंजाब सरकार द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में 9422 ने राशन डिपो अलॉट किए जा रहे हैं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा आवेदनकर्ताओं को दिए जाने वाले राशन डिपुओं की अलॉटमेंट की प्रक्रिया लगभग मुकम्मल कर ली गई है। असल में पंजाब सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' और 'अंत्योदय अन्न योजना’ से जुड़े लाभपत्र परिवारों अनाज पहुंचने के लिए की प्रक्रिया को और अधिक आसान बनाने के लिए पंजाब के विभिन्न इलाकों में नए राशन डिपो खोले जा रहे हैं ताकि योजना से जुड़े असल परिवारों को सरकार की बहुमूल्य योजना का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके। राशन डिपो अलॉटमेंट पॉलिसी एक अहम और दिलचस्प पहलू यह भी है कि सरकार द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप से संबंधित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद से महिलाओं को 322 राशन डिपो दिए जा रहे है ताकि पुरुषों की तरह महिलाएं भी खुद कमाकर अपने परिवारों और बच्चों का पालन पोषण अच्छे तरीके के साथ कर सके।
विभागीय आंकड़ों के मुताबिक सरकार द्वारा पंजाब के ग्रामीण इलाकों में 7893 जबकि शहरी क्षेत्रो में 1529 में नए राशन डिपो अलॉट किए जा रहे हैं जिसमें से शहरी क्षेत्र में 62 और ग्रामीण क्षेत्रों में 260 डिपो महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप के होंगे। इस कड़ी में जालंधर का शेयर सबसे अधिक 1026 है इसके बाद पटियाला दूसरे नंबर पर 996 और लुधियाना तीसरे पायदान पर 757 नए राशन डिपो खोलने के तौर पर देखा जा सकता है। वहीं राशन डिपो अलॉटमेंट लिस्ट में बठिंडा को एक भी नया डिपो नहीं मिलने की बात सामने आ रही है। काबिले गौर है कि पंजाब सरकार द्वारा राशन डिपो लेने वाले अलग-अलग कैटेगरी से संबंधित चाहवान परिवारो से आवेदन पत्र मांगे गए थे।
विभिन्न कैटेगरी के लिए तय किया गया कोटा
कैटिगरी .....राशन डिपो की संख्या
1.जनरल_____ ___ __3848
2. आतंकवाद,दंगा पीड़ित_1755
3.पूर्व सैनिक_________1174
4.स्वतंत्रता सेनानी______898
5.एस.सी ____________792
6.दिव्यांग वर्ग _________402
7.महिलाएं____________322
8.बी.सी _____________231
किस जिले की झोली में कितने राशन डिपो
1.जालंधर __1026
2.पटियाला__ 996
3.लुधियाना __757
4.अमृतसर__ 692
5.होशियारपुर __645
6.कपूरथला__ 567
7.गुरदासपुर__ 563
8.रोपड़ _____480
9.मोहाली ___464
10.फाजिल्का _403
11.फतेहगढ़ साहिब _338
12.मोगा ____325
13.पठानकोट __308
14.फिरोजपुर __304
15.शहीद भगत सिंह नगर _291
16.तरन तारन __236
17.संगरूर __224
18.मानसा__ 220
19.मुक्तसर साहिब __171
20.बरनाला __165
21.फरीदकोट __135
22.मलेरकोटला__ 112
23.बठिंडा _____0
किस जिले की महिलाओं के हिस्से में कितने डिपो
1.जालंधर __35
2.गुरदासपुर_ 34
3.पटियाला__ 30
4.होशियारपुर_ 23
5.फाजिल्का__18
6.फिरोजपुर__ 17
8.पठानकोट__ 17
9.मुक्तसर साहिब _17
10.बरनाला __16
11.रोपड़__ 16
12.कपूरथला __16
13.लुधियाना__ 15
14.तरनतारन __15
15.मोगा_____15
16.फतेहगढ़ साहिब_12
17.अमृतसर___ 10
18.मोहाली __8
19.शहीद भगत सिंह नगर 6
20.संगरूर ___5
21.मानसा ___5
22.मलेरकोटला _2
23.फरीदकोट_1
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here