सस्पेंडेड SHO मामले में नया खुलासा: एक और ऑडियो रिकार्डिंग ने मचाया तहलका
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 08:19 PM (IST)
जालंधर : जालंधर के फिल्लौर थाने के निलंबित SHO भूषण कुमार से जुड़ा मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। रेप पीड़िता की मां से अश्लील बातचीत करने के आरोपों के बाद अब एक नया ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें SHO की कथित तौर पर शर्मनाक हरकतें एक बार फिर उजागर हो रही हैं। नई ऑडियो में SHO भूषण कुमार एक महिला से कहते सुनाई दे रहे हैं — “क्यों तड़पाई जांदी, जल्दी आ जा।” महिला ने यह रिकॉर्डिंग पंजाब महिला आयोग और लोक इंसाफ मंच को सौंप दी है।
जानकारी के अनुसार, दो पीड़ित महिलाओं ने पंजाब महिला आयोग को SHO के खिलाफ रिकॉर्डिंग सौंपी हैं। पहली पीड़िता ने बताया कि SHO ने उसकी बेटी के रेप केस में न्याय दिलाने की बजाय उससे ही अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं। यह पीड़िता फिल्लौर एरिया की रहने वाली है और उसने 24 अगस्त को थाने में शिकायत दी थी कि उसकी बेटी के साथ पड़ोस के एक लड़के ने रेप किया। लेकिन, महिला के मुताबिक, FIR दर्ज करने की जगह SHO ने उसके साथ अनुचित व्यवहार किया।
मामला यहीं नहीं रुका। 12 अक्टूबर को एक दूसरी महिला पीड़िता सामने आई, जिसने भी SHO पर गंभीर आरोप लगाए।
दूसरी पीड़िता ने बताया — “मैं किसी शिकायत को लेकर एक बार थाने गई थी। वहां SHO ने मेरा नंबर निकाल लिया और फोन करने लगा। मुझे अकेले अपने कमरे में बुलाता था। उसने कई बार मुझे सरेआम गले लगाने की कोशिश की। जब मैं तंग आ गई तो घर वालों ने कहा कि बेटी विदेश चली गई है, लेकिन SHO ने पीछा नहीं छोड़ा।”

