रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, शुरू हुई नई Train... जानें कौन-कौन से स्टेशनों पर होगा ठहराव

punjabkesari.in Wednesday, Jun 18, 2025 - 03:23 PM (IST)

पंजाब डेस्क : रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने फिरोजपुर और नांदेड़ के बीच नई ट्रेन शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने फिरोजपुर से महाराष्ट्र के नांदेड़ के लिए एक नई सप्ताहिक ट्रेन शुरू कर दी है, जो यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। 

यह ट्रेन 13 जून को फिरोजपुर से नांदेड़ के लिए (14622/14621) शुरू हो गई है और सप्ताह में केवल एक बार चलेगी, जिसका किराया भी सुपरफास्ट ट्रेनों की तरह ही होगा। मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन फिरोजपुर कैंट से हर शुक्रवार दोपहर 1:25 बजे रवाना होगी और लगभग 38 घंटे में नांदेड़ पहुंच जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन कुल 11 स्टेशनों पर रुकेगी और 6 राज्यों से होकर गुजरेगी। 

पंजाब में इसके 2 स्टॉप फरीदकोट और बठिंडा हैं, हरियाणा में जींद और फरीदाबाद, दिल्ली में सफदरजंग, उत्तर प्रदेश में मथुरा, मध्य प्रदेश में ग्वालियर और भोपाल, तथा महाराष्ट्र में भुसावल, औरंगाबाद और परभणी पर यह ट्रेन रुकेगी। नांदेड़ पहुंचने का समय रविवार रात 3:30 बजे का होगा। वहीं नांदेड़ से यह ट्रेन रविवार सुबह 11:50 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 4:40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, फिरोजपुर-नांदेड़ रूट पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक है और लंबे समय से इस रूट पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने की मांग उठ रही थी। नई फिरोजपुर कैंट-नांदेड़ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14622) में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 9 एसी, 7 स्लीपर और 4 जनरल कोच शामिल हैं। इस ट्रेन का किराया सुपरफास्ट ट्रेन के अनुसार ही निर्धारित किया गया है। यह नई ट्रेन यात्रियों को बेहतर सुविधा और यात्रा में समय की बचत प्रदान करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News