14 साल की लड़की की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में आया नया मोड़, विदेश से लौटे पिता ने बताई सच्चाई

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 12:11 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित): गांव जहूरा में 4 सितंबर को संदिग्ध हालात में मौत का शिकार हुई 14 साल की लड़की ने परेशानी के कारण फंदा लगाकर खुदकशी की थी। यह कहना विदेश से लौटे लड़की के पिता का है, जिसके आधार पर टांडा पुलिस ने 174 सी.आर.पी.सी. अधीन कार्रवाई करके आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

दुबई से वापिस आए लड़की के पिता गुरमीत सिंह पुत्र सूरत सिंह ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उसकी पत्नी बिक्रमजीत कौर की 2017 में मौत हो गई थी। जिसके बाद उसकी बेटियां महकप्रीत और जसप्रीत कौर मां की मौत कारण परेशानी में रहती थीं। उसने 2018 में जसवीर कौर निवासी टांडा के साथ दूसरा विवाह करवा लिया और 2019 में दुबई चला गया था। इस दौरान उसकी दूसरी पत्नी जसवीर कौर और भाई गुरविन्दर सिंह ने फ़ोन पर बताया था कि महकप्रीत परेशानी के कारण पढ़ाई में कमज़ोर थी। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने इसी परेशानी के कारण फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद महकप्रीत का गांव जहूरा में अंतिम संस्कार किया गया।
 

Vatika