मशहूर कबड्डी खिलाड़ी सरबजीत पर गोलियां चलाने के मामले में नया मोड़

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2022 - 02:58 PM (IST)

मुकुंदपुर(संजीव): मशहूर कबड्डी खिलाड़ी सरबजीत के फार्म हाऊस पर बीते दिनों की गई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 17 मार्च दोपहर के बाद उस समय पर इलाके में दहशत का माहौल बन गया था जब गांव गुणाचौर थाना मुकंदपुर में दो मोटरसाइकिल सवारों की तरफ से गांव गुणाचौर के निवासी और मशहूर कूबड्डी खिलाड़ी सरबजीत के फार्म हाऊस पर फायरिंग की गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला शहीद भगत सिंह नगर पुलिस द्वारा कंवरदीप कौर की हिदायत के अनुसार सरबजीत सिंह कप्तान पुलिस जांच जिला शहीद भगत सिंह नगर, गुरप्रीत सिंह उप कप्तान डिवीजन बंगा और थाना मुकंदपुर के एच.एस.ओ. हरजिंदर सिंह के नेतृत्व में पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। इसके बाद बहुत ही होशियारी से थाना मुकंदपुर के एस.एच.ओ. हरजिंदर सिंह सहित पुलिस पार्टी ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गांव फिरोजपुर के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : पंजाब में AAP की सरकार बनते ही अंदरुनी कलह, चर्चा में आए ये 3 नाम

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल और 08 जीवित रौंद बरामद किए हैं। इस संबंधी और जानकारी देते हुए थाना मुकंदपुर के प्रमुख हरजिंदर सिंह ने बताया कि गांव गुणाचौर में विनोद कुमार पुत्र जीत राम निवासी कूनेल थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर और राकेश कुमार पुत्र भजन दास निवासी गांव पिपलीवाल थाना गढ़शंकर, जिला होशियारपुर मोटरसाइकिल नंबर PB -24 -C-1722 रंग लाल पर सवार हो कर गांव गुणाचौर के निवासी सरबजीत सिंह पुत्र सुरिंदर पाल (अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी) के पोल्ट्री फार्म के बाहर आए और विनोद कुमार पुत्र जीत राम ने पोल्ट्री फार्म के गेट पर आ कर सरबजीत सिंह और उसके चाचे शिव राज को मार देने की नीयत के साथ फायर किए और दोनों व्यक्ति फायर कर मारने देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। इन आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय अदालत से दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया और घटना के कारणों की बारीकी के साथ जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू के बाद अब कांग्रेस से इनकी भी होगी छुट्टी

थाना प्रमुख को जब यह पूछा गया कि इन आरोपियों का संबंध पिछले दिनों जिला जालंधर के शहर नकोदर के नजदीक गांव मलिया में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल के हुए कत्ल के साथ कोई संबंध तो नहीं, उन्होंने बताया कि इस संबंधी बारीकी के साथ जांच की जा रही है पर अभी तक आरोपियों ने चुप्पी साध रखी है। उन्होंने यह भी बताया कि जिस मोटरसाइकिल पर हमलावर सवार हो कर आए थे वह उन्होंने किसी दोस्त से मंगवाया था। खेल के साथ जुड़े हुए इस परिवार पर हुए इस हमले के साथ पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। इलाके में इस वारदात की चर्चा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash