लवप्रीत और बेअंत कौर केस में आया नया मोड़, मनीषा गुलाटी की तरफ से लिखी चिट्ठी का कनाडा से आया जवाब

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 12:27 PM (IST)

चंडीगढ़: लवप्रीत और बेअंत कौर केस में उस समय पर नया मोड़ आ गया, जब पंजाब महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी की तरफ से कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लिखी चिट्ठी का जवाब गत दिवस आ गया। मनीषा गुलाटी ने बताया कि गत दिवस उन्हें कनाडा के विदेश मंत्रालय से एक चिट्ठी आई है। 

चिट्ठी में लिखा गया है,''जवाब देने में देर हो गई, इसके लिए हम माफी चाहते हैं। अब हमारी कनाडा सीमा एजेंसी इस मामले की जांच करने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। पूरी कोशिश की जा रही है कि भारत से आने वाले बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह का धोखा ना हो और अब ऐसे लोगों को बैन किया जाएगा। अब हम इसको बहुत ही बारीकी से देखेंगे। हमारा मंत्रालय इस पर अब तेज़ी के साथ काम करेगा।

बता दें कि बरनाला जिले के कस्बा धनौला के कोठे गोबिन्दपुरा के नौजवान लवप्रीत सिंह ने कनाडा रहती पत्नी बेअंत कौर के धोखे के कारण खुदकुशी कर ली थी, जिसके बाद मनीषा गुलाटी की तरफ से कनाडा के प्रधानमंत्री को इस मामले संबंधित चिट्ठी लिखी गई थी।

Content Writer

Vatika