कर्नल और उनके बेटे से पिटाई मामले में नया मोड़, अब वीडियो कॉलिंग वाली बात ने मचाया तहलका

punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 09:10 PM (IST)

पटियाला : कर्नल और उनके बेटे की पिटाई मामले में नया मोड़ सामने आया है। दरअसल अब इस मामले से जुड़ी वीडियो कालिंग वाली बात से तहलका मच गया है। इस बारे जानकारी देते मेजर अमरदीप सिंह पटियाला ने बताया कि जो पिछले दिनों पुलिस कर्मचारियों और आर्मी अफसर के बीच झगड़ा हुआ था, वह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पंजाब एक संवेदनशील राज्य है, जहां आर्मी और पुलिस बल मिलकर काम करते हैं। आर्मी अफसर कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ एक बहुत अच्छे इंसान और बुद्धिमान अफसर हैं। कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ की पत्नी रीतू बाठ, जो मेरी मुंह बोली बहन हैं, जिनका मैं सम्मान करता हूं।

मैंने इस झगड़े के संबंध में दोनों पक्षों का सुलह कराने की कोशिश की थी, क्योंकि मैं चाहता था कि यह मामला बलों के भीतर ही हल हो। मेरी रीतू बाठ से लगातार बातचीत होती रही थी। 16.03.2025 को मेरे घर लाल बाग पटियाला में एक बैठक का समय तय किया गया था। मैं चाहता था कि इस संबंध में मैंने पुलिस अफसरों को भी बता दिया था। 16.03.2025 को मेरे पास इंस्पेक्टर रौनी सिंह, हरजिंदर सिंह, हैरी बोपाराय आए थे और शमिंदर सिंह भी उनके साथ थे।

मैंने उन्हें यही कहा था कि आप सही हैं या गलत, माफी मांगकर इस मुद्दे को समाप्त कर दो। लेकिन रीतू बाठ अपनी बात के मुताबिक मेरे घर नहीं आई, बल्कि उसने मुझे वीडियो कॉल करना शुरू कर दिया और कहा कि पहले 12 लोग पूरे करो, फिर मैं वीडियो पर सॉरी कहकर माफी दे दूंगी। मुझे विश्वास था कि मैं पुलिस कर्मचारियों को बुलाकर उन्हें माफी मंगवाकर इस मसले को सुलझा लूंगा।

इंस्पेक्टरों ने मुझे बताया कि इनमें से कुछ कर्मचारी तो उस झगड़े में शामिल ही नहीं थे। इसके बाद शमिंदर सिंह ने मुझे बताया कि मैम रीतू बाठ ने उनका नाम नहीं लिया, जिस पर मैंने शमिंदर सिंह से कहा कि जब कोई मामला खत्म हो रहा हो तो आप सभी को माफी मांग लेनी चाहिए। इसके बाद मैंने अपने फोन से रीतू बाठ को वीडियो कॉल किया और सभी पुलिस कर्मचारियों ने रीतू बाठ से वीडियो कॉल पर ही सॉरी फील किया। फिर मैंने रीतू बाठ से कहा कि अब यह मामला खत्म कर दो।

अब मुझे पता चला कि रीतू बाठ ने 16.03.2025 को वीडियो कॉलिंग के दौरान माफी मांगने के समय वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली गई। मुझे इस बात से बहुत तकलीफ पहुंची कि मेरे कहने पर पुलिस वाले कर्मचारियों ने मेरे भरोसे पर वीडियो कॉलिंग के दौरान माफी मांगी। मुझे यह भी दुख हुआ कि पुलिस वाले और उनके परिवार इस मामले में काफी मानसिक सदमे में चल रहे हैं, और अब इस वीडियो कॉलिंग वाली बात सामने आई है। मैं फिर से अपील करता हूं कि यह मामला दो आर्म्ड फोर्सेज (यूनिफॉर्म फोर्सेस) का है, इसमें राजनीति नहीं आनी चाहिए। जब तक यह जांच चल रही है, इसमें किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को नहीं आना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News