थाना मजीठा के बाहर हुए धमाके के मामले में नया मोड़
punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2024 - 03:35 PM (IST)
अमृतसर: मजीठा थाने के बाहर हुए धमाके को लेकर पुलिस ने एक बार फिर कहा है कि यह कोई धमाका नहीं बल्कि टायर फटने की आवाज थी। पुलिस का कहना है कि इस धमाके में किसी गैंगस्टर का हाथ नहीं है। पुलिस के मुताबिक इस विस्फोट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की भी जांच की जा रही है। बता दें कि कल देर रात मजीठा थाने के बाहर विस्फोट की खबर सामने आई थी जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। धमाका इतना तेज था कि थाने की सभी खिड़कियां टूट गईं और दीवारों में भी दरारें आ गईं।
अमृतसर देहाती के एस.पी. हरिंदर सिंह ने कहा कि थाने में कोई ग्रेनेड हमला नहीं हुआ और विस्फोट में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी उनकी मोटरसाइकिल के टायर में हवा भर रहा था जिसके कारण टायर फट गया और विस्फोट की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की भी जांच की जा रही है, जल्द ही और खुलासा किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here