नवजन्मी बच्ची की लाश मिलने के मामले में नया मोड़, पिता ने दिया यह बयान
punjabkesari.in Tuesday, Jul 27, 2021 - 04:39 PM (IST)

बटाला (बेरी): बीते दिनों बटाला रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे लाइन से एक नवजन्मी बच्ची की लाश मिली थी। जिसके संबंध में पुलिस की तरफ से मुकदमा नं. 15 पुलिस चौकी जी.आर.पी. बटाला में दर्ज किया था। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस चौकी इंचार्ज परजीत सिंह और ऐडीशनल ऐस.ऐच.ओ. बीरबल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हरनाम नगर मोहल्ला के एक व्यक्ति की तरफ से उक्त बच्ची को रेलवे लाईन पर फैंका गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से कार्यवाही करते हुए जोगिन्द्र कुमार निवासी हरनाम नगर मोहल्ला को गिरफ़्तार किया है। उन्होंने कहा कि आज जोगिन्द्र कुमार का दो दिन का रिमांड पुलिस को मिला है, जिस दौरान पुलिस की तरफ से उक्त बच्ची और जोगिन्द्र कुमार का डी.ऐन.ए. टैस्ट करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जोगिन्द्र कुमार ने पुलिस को बताया कि यह बच्ची उसकी है और यह मृत पैदा हुई थी। जब वह इसको दफ़न के लिए लेकर जा रहा था तो रास्ते में कुत्ते पीछे पड़ गए जिससे उसने बच्ची को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दिया और आप वहां से भाग गया। उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से सभी मामले की गहराई के साथ जांच की जाएगी और जो तथ्य सामने आऐंगे उनके मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।