कबड्डी खिलाड़ी बिंदरू पर गोली चलाने के मामले में आया नया मोड़, हरियाणा जेल पहुंची पंजाब पुलिस

punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 01:29 PM (IST)

निहाल सिंह वाला:  थाना निहाल सिंह वाला के गांव धूड़कोट रणसिंह के अंतरराष्ट्रीय कबडडी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंदरू पर हुए जानलेवा हमले को लेकर जिला पुलिस प्रशासन द्वारा चल रही जांच मामले में संगीन जुर्मों का सामना कर रहे गांव बधनी कलां के युवक  हरजोत सिंह उर्फ ​​नीला को मोगा पुलिस हरियाणा के गुरुग्राम की जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लेकर आई है, जिसे निहाल सिंह वाला की माननीय अदालत में पेश किया गया।

इस सारे मामले की जानकारी देते हुए निहाल सिंह वाला के डी.एस.पी. मंजीत सिंह ढेसी ने कहा कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय कबड्‌डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंदरू पर चली गोलियों के मामले में केस नं. 138 में वांछित व्यक्तियों की गिरफ्तारी और मामले की पूरी जांच के लिए हमारी मोगा पुलिस की एक टीम हरजोत सिंह उर्फ ​​नीला को हरियाणा के गुरुग्राम की जेल से पूछताछ के लिए लेकर आई है, जिससे  जज मैडम किरणजोत की अदालत में पेश किया।

माननीय अदालत ने उसे चार दिन के लिए रिमांड पर लिया है, जिससे इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी हासिल की जाएगी। कुछ दिन पहले अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हरविंदर सिंह बिंद्रू और उनके घर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस घटना की जिम्मेदारी विदेश में बैठे गांव के ही एक व्यक्ति ने ऑडियो वायरल कर ली थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila