पंजाब की सियासत में नई उठा-पटक, बाजवा ने की ढींडसा से मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, May 19, 2021 - 11:31 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी) : पंजाब की सियासत में एक नई उठा-पटक का आगाज हो गया है। शिरोमणि अकाली दल संयुक्त की घोषणा के एक दिन बाद ही कांग्रेस के सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने शिअद सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा से मुलाकात की। ढींडसा ने इसे एक औपचारिक मुलाकात करार दिया। उन्होंने कहा कि बाजवा के साथ पुराना संबंध है और वह आवास पर हालचाल पूछने आए थे। बाजवा ने उन्हें नई पार्टी के गठन की बधाई दी। इस दौरान कांग्रेस में चल रही उठापटक पर कोई चर्चा नहीं हुई। 

ढींडसा ने कहा कि किसी भी पार्टी की आपसी खींचतान उनके घर का मसला है, उसका शिअद संयुक्त से कोई लेना देना नहीं है। इस मुलाकात में कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई। हालांकि ढींडसा ने कहा कि पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव आने तक कई राजनीतिक बदलाव देखने को मिलेंगे। 

उन्होंने पहले भी अपील की थी कि शिअद संयुक्त में उन सभी का स्वागत है, जो हमख्याली हैं। अब पंजाब की जनता कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल दोनों से त्रस्त है, क्योंकि बेअदबी-गोली कांड मामले में किसी ने न्याय नहीं किया। उधर, बाजवा ने भी इस मुलाकात को आपसी मुलाकात बताया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak