कड़ाके की ठंड में सड़क किनारे फैंक दी नवजात बच्ची, मौत

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 09:56 AM (IST)

तरनतारन (रमन): कड़ाके की ठंड में किसी ने एक नवजात बच्ची को सड़क किनारे फैंक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में रखते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना सदर के अधीन आते गांव कमालपुर में शबाजपुर से भिखीविंड जाने वाली सड़क के किनारे सूए नजदीक एक नवजात बच्ची को सुबह करीब 11 बजे जसवंत सिंह पुत्र गुरदित्त सिंह निवासी गांव कमालपुर ने देखा तो वह हैरान हो गया। उसने इसकी सूचना पुलिस चौकी माणोचाहल के इंचार्ज ए.एस.आई. अमरजीत सिंह को दी जिसके बाद बच्ची को तुरंत डाक्टर के पास ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

थाना सदर के प्रभारी इंस्पैक्टर प्रभजीत सिंह ने बताया कि बच्ची का डी.एन.ए. टैस्ट करवाने के लिए सिविल सर्जन तरनतारन को लिखा जा रहा है, जिससे इसके माता-पिता की तलाश की जा सके। इसके अलावा पुलिस की तरफ से इलाके के अस्पतालों और दाइयों से डिलीवरी संबंधी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जसवंत सिंह के बयानों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News