Punjab:हाईवे पर नवविवाहित जोड़े के साथ भीषण हादसा! कार के उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 01:16 PM (IST)

रूपनगर (विजय शर्मा): रूपनगर-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्री भट्टा साहिब चौक पर तीन वाहनों की टक्कर में एक वरना कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वरना कार में नवविवाहित जोड़ा सवार था। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीन वाहनों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश नंबर की एक कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जो चंडीगढ़ की ओर जा रही थी और इस वरना कार में नवविवाहित जोड़ा सवार था।

कुछ लोगों ने बताया कि यह हादसा ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण हुआ। इस हादसे में जनहानि होते-होते बच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और यातायात सुचारू हो सका।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash