पंजाब के NH पर बड़ा हादसा, नवविवाहित जोड़े की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 04:20 PM (IST)

मुकेरियां (वरिंदर पंडित) : मुकेरियां-पठानकोट हाईवे पर अड्डा मिलवां के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया गया है कि इस दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। यह दुर्घटना मोटरसाइकिल और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर के कारण हुई। मृतकों की पहचान अमरजीत सिंह (27) और उनकी पत्नी रमनजीत कौर (25) के रूप में हुई है, जो पठानकोट के निकट गांव तारागढ़ के निवासी थे।

road accident

यह दम्पति मोटरसाइकिल पर सवार होकर लुधियाना में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन मुकेरियां-पठानकोट राजमार्ग पर अड्डा मिलवां के निकट उनकी मोटरसाइकिल और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों की शादी डेढ़ साल पहले हुई थी। स्थानीय लोगों ने घायल अमरजीत को तुरंत नूरपुर, हिमाचल प्रदेश और उसकी पत्नी रमनजीत कौर को मुकेरियां सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की मौत हो गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News