PICS: नौजवान ने रचाई अनूठी शादी, 20 किमी दूर से साइकिल पर बिठा घर ले आया दुल्हन

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 12:36 PM (IST)

तलवंडी साबो: हाथों में चूड़ा और कलीरे पहने साइकिल पर बैठी यह दुल्हन अपने जीवन साथी के साथ नई जिंदगी के सफर पर निकली है। दरअसल, बठिंडा के गांव रामनगर के नौजवान किसान ने नई मिसाल कायम करते हुए न सिर्फ सादा विवाह किया, बल्कि डोली भी साइकिल पर लेकर गया।

PunjabKesari

एम.ए. की पढ़ाई कर रहा गुरबख्शीश गांव ठूठियांवाला में शादी करने गया था, जहां गुरूघर में आनंद कारज कर बारात ने लंगर में से चाय -पानी छका और दूल्हा साइकिल पर दुल्हन को बिठा घर ले आया। करीब 20 किलोमीटर के सफऱ दौरान हर कोई नवविाहित जोड़ी को साइकिल पर आते देख हैरान रह गया। गुरबख्शीश ने बताया कि वह शुरू से ही विवाह पर होते फालतू ख़र्च के  खिलाफ था और इसीलिए उसने सादे विवाह को पहल दी। 

PunjabKesari
भाई के इस कदम से गुरबखशीश की बहन बेहद खुश है और उस पर गर्व महसूस कर रही है। वहीं इस शादी में डोली साइकिल पर लाने की हर जगह चर्चा हो रही है, वहीं यह सादा विवाह उन लोगों के लिए मिसाल है, जो विवाह में फ़ालतू ख़र्च करके अपने और लड़की वाले परिवार को ऋणी कर देते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News