श्री Amarnath यात्रियों के लिए अहम खबर, जानें कहां-कहां होगी Online Registration

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 09:14 AM (IST)

पंजाब डेस्कः बाबा बर्फानी जी की पवित्र तीर्थ यात्रा 1  जुलाई से शुरू होने जा रही है। यात्री इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराने में लगे हैं। श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की कारगुजारी इस बार ऐसी है कि तीर्थयात्रियों पर भारी पड़ रही है। यात्री रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निकले है लेकिन बैंकों में कोटा कम होने के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रही और यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराने में काफी परेशानी हो रही है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से यात्रा की तारीख भी देरी से जारी की गई है और 3 दिन बाद ही रजिस्ट्रेशन के आदेश जारी कर दिए गए, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई।  जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से इस बार 62 दिनों की यात्रा की गई है। यात्रा 1 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी।


पंजाब के 32 शहरों के बैंकों में रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है

  • अमृतसर-PNB बैंक और J&K बैंक, टाउन हॉल-SBI
  • जालंधर कंपनी बाग-PNB, नकोदर-PNB
  • कपूरथला फगवाड़ा-J&K बैंक
  • जालंधर जी.टी रोड-J&K बैंक, सिविल लाइन- SBI
  • लुधियाना चौडा बाजार, इंडस्ट्री एरिया, सिविल लाइन, मॉडल टाउन-PNB., फव्वारा चौक-SBI
  • बरनाला-PNB
  • फाजिल्का-बठिंडा रोड-SBI
  • फतेहगढ़ साहिब--J&K बैंक
  • फिरोजपुर-J&K बैंक
  • गुरदासपुर, दीनानगर-PNB, हनुमान चौक-PNB
  • होशियारपुर-PNB
  • खन्ना-PNB
  • संगरूर मलेरकोटला-PNB
  • बठिंडा-PNB, अमरीक सिंह रोड-SBI
  • मौड़-PNB
  • मानसा-J&K बैंक
  • मोगा-J&K बैंक, SBI
  • एस. ए. एस. नगर मोहाली फेज 2, J&K बैंक,  SBI, फेज-7 SBI
  • नवांशहर-SBI
  • मलोट-PNB
  • पटियाला शेरांवाला गेट-PNB, छोटी बारादरी SBI
  • राजपुरा-YES बैंक
  • रूपनगर-PNB औरYES बैंक
  • संगरूर-PNB, पटियाला गेट SBI
  • श्री मुक्तसर साहिब, कोटकपुरा-YES बैंक
  • तरनतारन-PNB
  • फरीदकोट कैंट-SBI
  • अबोहर-SBI
  • फिरोजपुर कैंट-SBI
  • पठानकोट-J&K बैंक, PNB
  • गुरदासपुर-SBI
  • बटाला-J&K

Content Writer

Vatika