पंजाब के किसानों के लिए अहम खबर, 3 दिन बारिश के आसार

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 10:58 AM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में धान की कटाई कर रहे किसानों के लिए अहम ख़बर है। बुधवार से 3 दिन तक पंजाब में बारिश होने के आसार हैं और कहीं -कहीं तेज हवाएं भी चल सकतीं हैं। 

मौसम विभाग ने बुलेटन जारी करते कहा कि उत्तरी पंजाब के कर्इ जिलों में बुधवार को तेज़ बारिश हो सकती है, जबकि अन्य 2 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार से ले कर शुक्रवार तक बारिश की संभावना है, जबकि शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे, यदि बारिश में धान की फ़सल भीग गर्इ तो उसके सूखने में और समय लगेगा। 


पहले ही सितंबर के तीसरे हफ्ते और फिर बाद में हुई बारिश के कारण फ़सल पकने में देरी हुर्इ है। अब बारिश हुई तो किसानों की फसल मंडी पहुंचने में और लेट होगी। पंजाब में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर जिलों में बासमती की ज़्यादा पैदावार की जाती है। यह किस्म लेट होने के कारण इसकी कटाई भी देरी से होती है। ऐसे में इन जिलों में बारिश होने के कारण किसानों की परेशानी बढ़ सकती है।

Vatika