Students के लिए अहम खबर, PSEB ने जारी किए ये आदेश

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 03:59 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों की पढ़ाई का मुलांकन करने और इसमें और सुधार लाने के लिए 7 और 8 जनवरी 2021 को सभी स्कूलों में अभिभावकों और अध्यापकों की मीटिंग करने के आदेश दिए हैं।

स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी कि डायरैक्टर एन. सी. ई. आर. टी. की तरफ से जारी किए गए पत्र में इस मीटिंगों के दौरान अध्यापकों को बच्चों और उनके अभिभावकों तक पहुंच करने के लिए कहा गया है जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में कमी का पता लगा कर इस कार्य को और बेहतर बनाया जा सके। प्रवक्ता के अनुसार इसका मुख्य मकसद बच्चों की पढ़ाई को और भी और ज्यादा योजनाबद्ध बनाना है। इस दौरान अध्यापकों को कोविड -19 संबंधित जारी हिदायतों की पालना करने के आदेश भी दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News