पंजाब में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर आई नई Update

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 10:48 AM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में गर्मियों के मौसम में बेशक बिजली कटों का सामना करना पड़े लेकिन बिजली उपभोक्ताओं पर अभी बिजली की दरों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी की संभावनाएं नहीं हैं।

हर वित्तीय वर्ष के लिए पंजाब पावरकॉम द्वारा दायर वार्षिक राजस्व प्राप्तियों (ए.आर.आर.) के आधार पर पंजाब स्टेट इलैक्ट्रिसिटी रैगुलेटरी कमीशन द्वारा बिजली की दरें निर्धारित की जाती हैं। बेशक इस संदर्भ में रेगुलेटरी कमीशन द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बिजली की दरें निर्धारित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली थी। 

इस दौरान लोकसभा चुनाव की घोषणा के चलते लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता को घ्यान में रखते हुए कमीशन ने दरें निर्धारित करने व इसकी घोषणा करनें की प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। साथ ही घोषणा की है कि इन दरों को निर्धारित करने तक अभी तक प्रचलित दरें न सिर्फ लागू रहेंगी बल्कि पंजाब सरकार द्वारा तय सब्सिडी की दरें भी यथावत रहेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash