Schools में Admission को लेकर जरुरी खबर, माता-पिता दें ध्यान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 01:09 PM (IST)
पंजाब डेस्क : चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने शहर के 83 कॉन्वेंट और प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास दाखिले को लेकर तैयारी कर ली है। दिसम्बर माह के पहले सप्ताह से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। सभी स्कूलों को इस बार भी 3 साल के बच्चे का दाखिला करना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी राजन जैन की अध्यक्षता में हाल ही में हुई बैठक के बाद दाखिले के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए निदेशक को भेजा गया है। इसी सप्ताह प्रशासन के आला अफसरों की मंजूरी के बाद दाखिला प्रक्रिया का शैड्यूल जारी कर दिया जाएगा।
अभिभावक 100 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस देकर ऑनलाइन या तय सरकारी स्कूलों से प्रवेश फार्म ले सकेंगे। ऑनलाइन के अलावा हाथ से भरे फार्म उसी स्कूल में जमा होंगे, जहां से लिए थे। शहर के 83 प्राइवेट स्कूलों में एंट्री कक्षा में तीन हजार से ज्यादा बच्चों का दाखिला मिलेगा। प्राइवेट स्कूलों में 75 प्रतिशत सीटों पर दाखिला जरनल पूल के तहत होगा। वहीं, 25 प्रतिशत सीटों पर शिक्षा के अधिकार के तहत ई.डब्ल्यू.एस. और डी.जी. कैटेगरी का दाखिला विभाग करेगा। विभाग ने मार्च, 2023 में ई.डब्ल्यू.एस. और डी.जी. कैटेगरी के लिए आनलाइन दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी।
अभिभावकों को तय सरकारी स्कूल से आनलाइन या आफलाइन आवेदन हासिल करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घर और स्कूल की दूरी देख विभाग अपने स्तर पर दाखिला देगा। सबसे पहले घर से 500 मीटर के दायरे में स्थित स्कूल में दाखिला को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी। सीटें भरने पर एक किलोमीटर, फिर दो और उसके बाद तीन किलोमीटर के एरिया में आने वाले स्कूल में दाखिला दिया जाता है।
जिला शिक्षा अधिकारी राजन जैन ने बताया कि स्कूल प्रबंधकों के साथ बैठक के बाद शैड्यूल तैयार कर लिया गया है। शेड्यूल को मंजूरी के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। उनकी अनुमति के बाद जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एंट्री क्लास में दाखिले में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। ई. डब्ल्यू.एस. और डी.जी. कैटेगरी में दाखिला विभाग अपने स्तर पर करेगा। अन्य दाखिला प्रक्रिया स्कूल को अपने स्तर पर करनी होगी, लेकिन विभाग का नियंत्रण रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here