NGT की कमेटी ने नदियों की सफाई के कार्य का लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2019 - 09:15 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) द्वारा गठित निगरान कमेटी ने सतलुज, ब्यास और घग्गर नदियों की सफाई संबंधी संबंधित विभागों के साथ कार्रवाई योजना को लागू करने संबंधी प्रगति का जायजा लिया।

यहां जायजा मीटिंग दौरान कमेटी ने सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट्ज (एस.टी.पीज), कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमैंट प्लांट्ज (सी.ई.टी.पीज) तथा एफ्लुएंट ट्रीटमैंट प्लांट्ज (ई.टी.पीज) के कार्यशील न होने के कारण नदियों के पानी के गिर रहे मानक संबंधी सख्त नोटिस लिया। कमेटी ने डेयरी वेस्ट के ट्रीटमैंट के लिए नए एस.टी.पीज, सी.ई.टी.पीज और ई.टी.पीज की स्थापना के लिए समय-सीमा का जायजा भी लिया।सरकारी प्रवक्ता अनुसार कमेटी ने 31 मार्च, 2021 तक कार्रवाई योजनाएं लागू करने के लिए संबंधित विभागों को एन.जी.टी. की समय-सीमा की पालना के निर्देश दिए हैं। 

swetha