NHM कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 4 दिसंबर को करेंगे...
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 04:43 PM (IST)
मेहल कलां (विवेक सिंधवानी, लक्षदीप गिल): पिछले लंबे समय से हेल्थ डिपार्टमेंट में काम करते नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों ने एन.एच.एम. एम्प्लॉइज यूनियन पंजाब द्वारा बनाए गए रोष प्रोग्राम के तहत अपने हकों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए और अपनी 2 महीने की रुकी तनख्वाह को तुरंत जारी करवाने व पंजाब सरकार को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए पूरे पंजाब में सभी NHM कर्मचारियों द्वारा की गई हड़ताल दूसरे दिन भी जारी है। इस कारण सेहत सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रही। इस दौरान पंजाब भर के सभी नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों द्वारा विभाग की हर तरह की ऑनलाइन रिपोर्टिंग, ऑफलाइन रिपोर्टिंग, डेली OPD और अन्य विभागीय काम को पूरी तरह से ठप्प रखा गया। पंजाब भर के हर एक जिले से इस राज्य स्तरिय हड़ताल को लेकर भरपूर जोश देखने को मिला।
इस संबंध में बात करते हुए NHM एम्प्लॉइज यूनियन पंजाब के सीनियर नेता संदीप कौर बरनाला, गुलशन शर्मा फरीदकोट, डॉ. वाहिद मालेरकोटला ने एक सुर में कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत काम करने वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को पिछले दो महीने से सैलरी न मिलने की वजह से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है वहीं कर्मचारी विभाग और सरकार के इस रवैये की वजह से मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। सत्ता में आने से पहले बड़े-बड़े वादे करने वाली आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार जहां अपने वादों से भागती नजर आ रही है, वहीं कर्मचारियों की सैलरी जारी न करके और मुख्य मांगों को नजरअंदाज करके वह हर फ्रंट पर फेल सरकार साबित हो रही है।
पत्रकारों से बात करते हुए राम सिंह कपूरथला, जसवीर सिंह तरनतारन ने कहा कि जिसके चलते NHM एम्प्लॉइज यूनियन पंजाब ने जोरदार हड़ताल जैसा संघर्ष करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से प्रभावित हुई हेल्थ सेवाओं के लिए पूरी तरह से सरकार और डिपार्टमेंट जिम्मेदार है।
यूनियन नेता ने विरोध भरे शब्दों में कहा कि अगर सरकार और विभाग ने उनकी बकाया सैलरी तुरंत जारी नहीं की तो आने वाले दिनों में इस संघर्ष की रूपरेखा को और तेज करते हुए 4 तारीख को मिशन डायरेक्टर नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब के दफ्तर का घेराव किया जाएगा। इसलिए उनकी बकाया सैलरी तुरंत जारी की जाए। इस मौके पर दिनेश गर्ग पटियाला, अमरजीत सिंह फतेहगढ़ साहिब, जशन फतेहगढ़ साहिब, डॉ. सिमरपाल मोगा, जसबीर सिंह कोटिया, डॉ. पंखुड़ी जालंधर, तुरनजीत होशियारपुर, दीपिका सिंगला पठानकोट, रणजीत कौर बठिंडा, विक्रम मालेरकोटला, गुरप्रीत भुल्लर डॉ. राज नवां शहर, अमनदीप कौर नवां शहर, डॉ. शिवराज लुधियाना, मंदीप सिंह तरनतारन, डॉ. जतिंदर कपूरथला आदि नेता मौजूद थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

