पंजाब में NIA का Action, आतंकी लखबीर सिंह रोडे की जमीन की सील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2023 - 06:18 PM (IST)

मोगाः एनआईए (नैशनल इन्वैस्टीगेशन एजैंसी) की टीम आज बुधवार को मोगा के बाघापुराना के गांव कोठेगुरु पुरा पहुंची। टीम में 3 अधिकारी मौके पर मौजूद थे। आतंकी लखबीर सिंह रोडे की करीब 43 कनाल 3 मरले जमीन है जिसमें टीम ने कार्रवाई करते हुए जमीन का 1/4 भाग सील कर दिया है। सुरक्षा को देखते हुए एनआईए की टीम पंजाब पुलिस की टीम को भी साथ लाई थी।  
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान में छिप कर बैठा हुआ है और उसे ISI का समर्थन प्राप्त है। पंजाब की खुफिया एजैंसियों के अनुसार इन्होंने पंजाब में आतंक मचाने के लिए कई स्लीपर सैल तैयार कर रखे हैं जिनका प्रोग वे कभी भी कर सकते हैं। उस पर दिल्ली में केस दर्ज है। जिस पर कोर्ट ने उसकी कुल जमीन का 1/4 हिस्सा जोकि 10 कनाल ले ज्यादा बनता है, सील करने के आदेश दिए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज एनआईए की टीम ने उसकी जमीन को सील करते हुए उस पर सरकारी बोर्ड लगा दिया है।

Content Writer

Subhash Kapoor