एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी कुख्यात गैंगस्टर संधू को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 11:05 PM (IST)

लुधियाना( गौतम ): नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ( एनआईए) ने आतंकवादी-गैगस्टर-नशा तस्कर के नेटवर्क में शामिल वाटेंड आरोपी को गिरफ्तार किया है। एनआईए के प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान फतेहाबाद के रहने वाले युद्धवीर सिंह उर्फ संधू के रूप में हुई है, जो कि जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का सहयोगी है और वह पिछले कई सालों से पुलिस को चकमा देकर बच रहा था। 

इवेंस्टीगेशन में पता चला है कि आरोपी गैगस्टरों व देश के अलग अलग हिस्सों में हुई आपराधिक वारदातों के लिए वह बार्डर पार से हथियारों की तस्करी करता था। एनआइए की तरफ से 24 मार्च 2023 को एक मामले में 14 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दायर की गई थी, उससे संबंधित मामले में ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। 

यह मामला देश व विदेश में बैठे आपराधिक सिंडीकेट व गैंग की तरफ से देश में आपराधिक गतिविधियों की साजिश रचने से संबंधित था व दिल्ली और देश के अन्य कई हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए युवाओं की भर्ती करने, पैसा जुटाने का काम करते थे। गौर है कि इससे पहले एनआईए ने तीन कुख्यात गैगस्टरों को गिरफ्तार किया था और देश में आपरेशन ध्वस्त चला कर गैगस्टरों, नशा तस्करों के ठिकानों पर रेड की थी। सूत्रों का कहना है कि एनआईए की तरफ से देश व्यापी अभियान चला कर गैगस्टरों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

Content Writer

Pardeep