डेरा प्रेमी की हत्या की जांच के लिए पहुंची एन.आई.ए. की टीम

punjabkesari.in Thursday, Nov 25, 2021 - 11:06 AM (IST)

बंठिड़ा (विजय वर्मा): मुख्य बाजार में दिन-दिहाड़े मारे गए डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रेमी मनोहर लाल की हत्या की जांच का मामला एन.आई.ए. की टीम द्वारा शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मनोहर लाल की बस स्टैंड के पास एक मोबाइल की दुकान थी, जहां वैस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर भी होता था। 

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस को एक और झटका, कांग्रेसी विधायक की पत्नी हुई भाजपा में शामिल

एक साल पहले मनोहर लाल की दुकान पर 2 मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। गैंगस्टर सुखा लम्मे ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। हत्या का कारण गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी बताया जा रहा है। डेरा समर्थकों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई दिनों तक सड़क पर धरना दिया बाद में पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर धरना हटा लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila