NIA ने की हिजबुल मुजाहिद्दीन के हवाला ऑप्रेटर के घर 5 घंटे जांच, पत्नी से की पूछताछ

punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 09:24 AM (IST)

अमृतसर(अरुण): नैशनल इंवैस्टीगेशन एजैंसी (एन.आई.ए.) की टीम आज फिर सुबह 11 बजे के करीब पंजाब पुलिस की फॉरैंसिक टीम को साथ लेकर हिजबुल मुजाहिद्दीन के हवाला ऑप्रेटर मनप्रीत सिंह की लोहारका रोड रणजीत विहार स्थित कोठी में पहुंची। टीम द्वारा प्रत्येक संदिग्ध वस्तु के सैंपल लिए गए और मनप्रीत की पत्नी से भी गहनता से पूछताछ की गई।

करीब 5 घंटे चली इस जांच के बाद शाम 4 बजे एन.आई.ए. टीम वापस चली गई। वहीं एन.आई.ए. की टीम द्वारा आरोपी मनप्रीत सिंह को मोहाली की विशेष अदालत में पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि गत दिवस सुबह 7 बजे के करीब रणजीत विहार स्थित इस कोठी में पहुंची एन.आई.ए. की टीम द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन के हवाला ऑप्रेटर मनप्रीत सिंह को 20 लाख रुपए ड्रग मनी, 130 कारतूस, एक एक्टिवा, वर्ना कार सहित गिरफ्तार किया गया था। वर्णनीय है कि हिजबुल मुजाहिद्दीन के लिए काम कर रहा आरोपी मनप्रीत सिंह जम्मू-कश्मीर में होने वाली आपराधिक घटनाओं के लिए काम करता था, जिसके हैरोइन तस्कर रणजीत सिंह चीता व इकबाल सिंह शेरा के साथ गहरे संबंध थे। विगत 25 अप्रैल 2020 को अमृतसर के थाना सदर की पुलिस द्वारा हिजबुल कमांडर रियाज अहमद के साथ हिलाल अहमद सिरगोजी को 29 लाख की ड्रग मनी व ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया था। थाना सदर में दर्ज इस मामले की पंजाब पुलिस द्वारा जांच किए जाने उपरांत एन.आई.ए. टीम द्वारा इस मामले की जांच को अपने हाथ में 8 मई 2020 को लिया गया था। जांच दौरान यह सामने आया था कि मनप्रीत सिंह हिजबुल मुजाहिद्दीन का हवाला ऑप्रेटर है।

Content Writer

Vatika