पंजाब में NIA की Raid, कबड्डी कोच के घर पर छापेमारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 01:25 PM (IST)

 बठिंडा (विजय वर्मा): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सुबह के समय प्रखंड संगत के बहादुरगढ़ जंदियां गांव में जग्गा जंदियां के घर पर छापा मारा, लेकिन जांच टीम को कई घंटे इंतजार करना पड़ा क्योंकि जग्गा जंदियां घर पर नहीं थीं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि टीम किस उद्देश्य से जग्गे से पूछताछ कर रही है।  

एनआईए की टीम में एक इंस्पेक्टर समेत करीब चार कर्मचारी हैं जबकि इनमें बठिंडा पुलिस के करीब एक दर्जन कर्मचारी हैं। जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे की गई छापेमारी में जब जांच टीम जग्गा के घर पहुंची तो जग्गा उस समय घर पर नहीं था, वह कहीं बाहर गया हुआ था, करीब तीन-चार घंटे बाद जग्गा घर आया।

जांच टीम के गांव में पहुंचने के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है.जब से प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, तब से लेकर अब तक राज्य में गैंगस्टर रंगदारी व हत्या को अंजाम दे रहे हैं. विदेश में बैठे गैंगस्टरों के आदेश से हुई वारदातों को अंजाम दिया गया है, एनआईए की टीम इस एंगल से जांच कर रही है।  बता दें कि जग्गा जंडिया व हसला एक्ट समेत शराब के नशे और मारपीट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

Content Writer

Vatika