पंजाब में दिन चढ़ते ही NIA की Raid, पढ़ें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 02:36 PM (IST)
बठिंडा (विजय): एनआईए की एक टीम ने बुधवार को शहर के प्रताप नगर में रहने वाले सन्नी जोडा उर्फ गुरप्रीत सिंह और मनी जोडा के घर पर रेड की। एनआईए को दोनों भाईयों पर संदेह है कि वो हाल ही में पंजाब अंदर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल आरोपी हैप्पी पासियन को फॉलो कर रहे है।
बुधवार को सुबह प्रताप नगर की 19 नंबर गली में एनआईए की टीम एवं पंजाब पुलिस के कर्मी सन्नी जोडा उर्फ गुरप्रीत सिंह और मनी जोडा के घर पहुंची। जहां पर एनआईए टीम ने दोनों भाईयों से पूछताछ की और उनके मोबाईल चैक किए और कुछ कागजात को भी खंगाला। इसके बाद एनआईए टीम ने दोनों को चंडीगढ में स्थित एनआईए कार्यालय में बुलाया है। जिस संबंधी एनआईए टीम ने दोनों एक नोटिस भी दिया।
सूत्र बतातें है कि एनआईए को दोनों भाईयों पर संदेह है कि वो हाल ही में पंजाब अंदर हुए ग्रेनेड हमलों में शामिल आरोपी गैंगस्टर हैप्पी पासियन को सोशल मीडया पर फॉलो कर रहे है। इसके अलावा दोनों बठिंडा में इमीग्रेशन का कार्य करते है।