Big News: NIA ने घेरा पंजाब, 15 जगहों पर की छापेमारी
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:57 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में 15 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार भारत में आंतरिक आतंकियों के ठिकानों की जांच की जा रही है। NIA ने पंजाब के आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर, कपूरथला जिलों में संदिग्ध 15 जगहों पर रेड की है।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान टीम ने मोबाइल, डिजिटल डिवाइस, आपत्तिजनक सामग्री व अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। बताया जा रहा है प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकवादी समूह की गतिविधियों पर और शिकंजा कसते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले में एक पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पंजाब में 15 जगहों पर छापे मारे।
जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई तलाशी के दौरान मोबाइल/डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों सहित विभिन्न प्रकार की आपराधिक सामग्रियां भी जब्त की गई हैं। आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का प्रमुख सहयोगी पाकिस्तान स्थित बी.के.आई. हैप्पी पचिया को हाल ही में पंजाब के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर कई ग्रेनेड हमलों की योजना बनाने के लिए जिम्मेदार पाया गया है।
गुरदासपुर जिले के घनिया बांगर पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड हमले से संबंधित मामले में NIA जांच में सामने आया कि हमला के मामले का आरोपी शमशेर व अन्य साथियों के साथ मिलकर हैप्पी पासिया के निर्देश पर काम कर रहा था। NIA की जांच के अनुसार, विभिन्न देशों में स्थित बीकेआई के गुर्गे भारत में अपने सहयोगियों की भर्ती, प्रशिक्षण, वित्त पोषण, हथियार और विस्फोटक उपलब्ध कराने की आपराधिक साजिश में लगे हुए थे। ये गतिविधियां उसके सहयोगियों और परिचितों द्वारा संचालित की जा रही थीं, जो विदेश में, विशेषकर पाकिस्तान में बैठे थे। विदेश में नामित आतंकवादियों और आकाओं की साजिश का उद्देश्य भारतीय धरती पर आतंकवादी वारदातों को अंजाम देना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here