अमेरिका भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ NIA का सख्त Action, हैरान कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 01:14 PM (IST)

पंजाब डेस्क : विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सख्त एक्शन लिया है। NIA ने मानव तस्करी के एक बड़े मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। ये आरोपी कथित तौर पर ‘डंकी रूट’ के जरिए भारत से अमेरिका में अवैध रूप से लोगों को भेजने में शामिल थे। आरोपियों की पहचान सनी निवासी धर्मशाला जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश और शुभम संधाल निवासी पीरागढ़ी दिल्ली के रूप में हुई हैं।

इन्हें मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह निवासी तिलक नगर दिल्ली की गिरफ्तारी के 3 महीने बाद जुलाई में गिरफ्तार किया गया था। जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी गगनदीप सिंह ने अमेरिकी वीजा दिलाने का झूठा वादा कर करीब 45 लाख रुपये प्रति व्यक्ति वसूले। इसके बाद वह स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और मैक्सिको समेत कई देशों के रास्ते लोगों को अमेरिका भेजने में मदद करता रहा। एजेंसी का दावा है कि इस रैकेट के तहत 100 से अधिक पीड़ितों को अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाया गया। मामला पंजाब पुलिस ने तरनतारन में दर्ज किया था और 13 मार्च को NIA ने इसे अपने कब्जे में ले लिया। जांच दौरान NIA के मुताबिक आरोपी  सन्नी डोंकर है जोकि डंकी रूट से मानव तस्करी में शामिल था। 

सनी कथित रूप से 2021 से 2023 तक मैक्सिको में इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा रहा और पीड़ितों को अवैध तरीके से सीमा पार करने तथा हिरासत में रखने में शामिल था। इस दौरान सनी ने मैक्सिको में गोल्डी और अन्य लोगों से मिलकर गैर कानूनी बॉर्डर पार करने और पीड़ितों को गैर कानूनी हिरासत में रखने में मदद की। इसके साथ ही हवाला और बैंक ट्रांसफर के जरिए भुगतान भी किया। 2023 में भारत लौटने के बाद भी उसने लौजिस्टिक्स का तालमेल करना, हवाला लेनदेन का प्रबंधन करना और पीड़ितों को डंकी के रास्ते सीधे भेजना जारी रखा।

वहीं शुभम संधाल मुख्य रूप से हवाला और बैंक ट्रांसफर के माध्यम से पैसे का प्रबंधन करता था और विदेश भेजने का कार्य संभालता था। शुभम भारतीय ग्राहकों से पैसे इकट्ठे करता था और हवाला नेटवर्क के जरिए विदेश भेजता था। इसका काम गैर कानूनी इमिग्रेशन रैकेट में भारत, मैक्सिको और संयुक्त राज अमरीका के बीच गैर कानूनी पैसे का सुचारू प्रबंधन और ट्रांसपोर्ट करना था। NIA ने बताया कि आरोपियों ने कानूनी वीजा का झूठा वादा करके लोगों को फंसाया और उन्हें खतरनाक रास्तों से विदेश भेजा। इस पूरे मामले की जांच अब पंजाब और हरियाणा पुलिस द्वारा दर्ज 17 संबंधित मामलों में भी मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध धन के लेन-देन के पहलुओं तक फैल रही है। दोनों राज्यों में एजेंसी ने कई जगहों पर तलाशी अभियान भी चलाए। इस कार्रवाई से मानव तस्करी रैकेट की जटिलता और इसके पीछे चल रहे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News