पंजाब के इस जिले में NIA टीम की छापेमारी, जानें क्या है मामला

punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 05:46 PM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी) : देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा आज पंजाब के विभिन्न स्थानों पर देश-विरोधी ताकतों पर नकेल कसने के मकसद से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने शहीद भगत सिंह नगर जिले के शहर बलाचौर तहसील मुख्यालय से सटे गांव गढ़ी कानूनगो में सुबह करीब साढ़े पांच बजे एनआईए टीम की भारी फोर्स के साथ छापेमारी करने की खबर है।  मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह पुत्र अजमेर सिंह के घर पर केंद्रित रही इस टीम के साथ स्थानीय पुलिस काफी संख्या में एनआईए टीम का सहयोग कर रही थी।

सूत्रों के अनुसार युवक कुलदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय अजमेर सिंह किसी अरब देश में काफी समय से रह रहा है। गांव के लोगों के मुताबिक टीम के सदस्य कुलदीप सिंह के घर बैठे रहे और घर के किसी सदस्य को बाहर नहीं आने दिया। खबर लिखे जाने तक टीम के मैंबर चले गए थे पर लोकल फोर्स मौजूद थी। गांव से मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह के घर उसकी मां और एक बहन अपने परिवार के साथ रहती है और एक बहन विदेश में रहती है। नाम न छापने की शर्त पर गांव वालों ने बताया कि कुलदीप सिंह लंबे समय से भारत नहीं आया है क्योंकि उसके खिलाफ भारत सरकार की ओर से कार्रवाई चल रही है और सुनने में तसल्ली की बात यह है कि इस युवक पर शक किया जा रहा है और उससे संबंध देश देशद्रोही ताकतों के साथ है, जिसकी फंडिंग पर भी चर्चा हो रही है। पुलिस ने छापेमारी का कारण नहीं बताया और न ही कुलदीप के घर के अंदर किसी को जाने दिया जा रहा है। 

Content Writer

Subhash Kapoor