खालिस्तानी झंडा फहराने का मामला: NIA टीम पहुंची मोगा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 08, 2020 - 05:09 PM (IST)

मोगाः जिला उपायुक्त कार्यालय की छत पर 14 अगस्त को खालिस्तानी झंडा फहराने के मामले में जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनएआई) के चार सदस्यों की एक टीम आज यहां पहुंची। इस प्रकरण में तीन आरोेपी क्रमश: आकाशदीप, इंदरजीत सिंह गिल और जसपाल सिंह गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 

इंदरजीत और जसपाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था और प्रोडक्शन वारंट पर यहां लाया गया। एनआईए टीम इन आरोपियों के अमेरिका स्थित सिख्स फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू से संबंधों की जांच कर रही हैै जिसने खालिस्तानी झंडा फहराने के लिए इनाम की घोषणा की थी। इंदरजीत और जसपाल ने स्वीकार किया है कि उन्हें अमृतसर के एक व्यक्ति ने बीस हजार रुपए दिए थे इसके लिए। उस आरोपी की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News