पंजाब में फिर बढ़ी Night Curfew की अवधि, नए आदेश जारी

punjabkesari.in Friday, Apr 30, 2021 - 12:43 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में और सख्ती बढ़ा दी है। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने नए आदेश जारी करते हुए नाइट कर्फ्यू की अवधि को 2 हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है। बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा पहले 30 अप्रैल तक कर्फ्यू के निर्देश जारी किए गए थे, जिसे देखते हुए आज फैसला लिया गया है। नाइट कर्फ्यू का समय शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक ही रहेगा। 

पंजाब में 24 घंटों में 130 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
पंजाब में कोरोना का कहर जारी है और बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 130 लोगों की मौत हो गई है तथा 745 लोगों की हालत अति गंभीर बताई जा रही है। इनमें 97 रोगी वैंटिलेटर और 648 रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। अब तक राज्य में 8908 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। वहीं वीरवार को 7682 नए कोरोना संक्रमित रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं।\

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika