पंजाब में अब इस तारीख तक लगा रहेगा Night Curfew, स्कूल भी रहेंगे बंद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 07, 2021 - 03:20 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य में और सख्ती बढ़ा दी है। नए आदेशों के अनुसार पंजाब में नाइट कर्फ्यू 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है, जो रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। साथ ही राज्य के सभी शिक्षण संस्थान 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश दिए है। नई गाइडलाइंस के अनुसार:-
- सरकार की तरफ से पंजाब में राजनीतिक रैलियों पर भी रोक लगाई गई है, उल्लंघन करने वालों पर मामला दर्ज किया जाएगा।
- शादी व अंतिम संस्कार व अन्य घरेलू समारोह के लिए इंडोर कार्यक्रमों में 50 व्यक्ति और आउटडोर कार्यक्रमों में 100 व्यक्तियों की संख्या पर अनुमति दी गई है।
- पूरे मॉल में एक समय में 200 से अधिक लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि इससे पहले सरकार की तरफ से 10 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू व स्कूल बंद रखने के आदेश दिए थे। वहीं राज्य में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी 63 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई। राज्य में अब तक इस बीमारी से 7224 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 2609 नए पॉजिटिव रोगियों के साथ राज्य में अब तक 256947 लोग संक्रमित हो चुके है,जिसमें से 25253 लोग उपचाराधीन है।
और अधिक गाइडलाइंस पड़ने के लिए क्लिक करें यह खबर
कोरोना को लेकर पंजाब सरकार की तरफ से जारी हुई ये नई Guidelines