पंजाब में 24 रात को नहीं लगेगा नाइट कर्फ्यू

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 06:44 PM (IST)

जालंधर (मजहर): पंजाब में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू लगाया गया है जो रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक जारी रहता है। लेकिन क्रिसमस के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने राज्य भर में 24 दिसंबर की रात को कर्फ्यू में छूट का फैसला लिया है।

राज्य सरकार की ओऱ से जारी निर्देशों के अनुसार 24 दिसंबर रात को 10 से 5 बजे के बीच लगने वाला कर्फ्यू लागू नहीं होगा। इसके साथ ही सरकार ने फतेहगढ़ साहिब में शहीद जोड़ मेला के संबंध में भी नाइट कर्फ्यू में ढील के निर्देश दिए हैं। फतेहगढ़ साहिब में 25, 26, 27 दिसंबर की रात को कर्फ्यू नहीं रहेगा। इसके साथ ही सरकार ने यह निर्देश भी जारी किए हैं क्रिसमस के त्यौहार पर चर्चों में तथा शहीद जो़ड़ मेला के दौरान गुरुद्वारा साहिब में नियमों की पालना की जाए। इसके तहत इनडोर 100 तथा आउटडोर में 250 से अधिक लोगों की एकत्रता ना हो। इसके साथ-साथ फेस मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग के लिए भी विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। 

Mohit