श्री नांदेड़ साहिब में फंसे श्रद्धालुओं का निमिशा ने पूछा हालचाल

punjabkesari.in Thursday, Apr 23, 2020 - 11:41 AM (IST)

गढ़शंकर: कोरोना महामारी के कारण पूरे भारत में लगे लॉकडाऊन से गुरुद्वारा श्री नांदेड़ साहिब के दर्शनों के दौरान फंसे- मोरांवाली के श्रद्धालुओं को जल्द वापस लाया जाएगा। कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता ने कहा कि उन्हें मोरांवाली से कुछ व्यक्तियों ने अपने पारिवारिक मैंबर के गुरुद्वारा श्री नांदेड़ साहिब में फंसे होने की बात की थी और उन्हें वापस लाने की अपील की थी।

निमिशा ने कहा कि उन्होंने सी.एम.ओ. ऑफिस में इस मामले को हल करवाने के लिए 2 दिन पहले निवेदन किया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह इस मामले को हल करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र सरकार के साथ बात कर चुके हैं और  श्रद्धालुओं को जल्द अपने अपने घर पहुंचा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर से उनके पास मोरांवाली के 16 लोगों की सूची पहुंच चुकी है। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए सिख श्रद्धालुओं का हालचाल पूछा और उन्हें जल्द घर वापसी का भरोसा दिया।

Vatika