निमिशा ने कर्ज माफी के बांटे चैक, अकालियों को लिया आड़े हाथों

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 05:12 PM (IST)

गढ़शंकर: पंजाब सरकार द्वारा गरीबों तथा मजदूरों के किए गए कर्ज माफी के चैक कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता ने बांटे। उन्होंने यह चैक अलग-अलग गांवों में जाकर बांटे। उन्होंने गढ़शंकर के गांव डघाम, डेरों, चौहड़ा तथा डोगरपुर में कृषि मजदूरों व गरीबों को सरकारी चैक भेंट किए। चैक बांटने के लिए ग्रामों की पंचायतों द्वारा समागम करवाए गए तथा को-आप्रेटिव विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल हुए।

उल्लेखनीय है कि गांव डगाम में 176 लोगों को 39.68 लाख, चौहड़ा गांव में 76 सदस्यों का 17.43 लाख, डेरों में 26 लोगों का 5.47 लाख तथा डोगरपुर मं 76 लोगों का 15.25 लाख माफ किया है। लोगो को चैक देते हुए निमिशा मेहता ने इनका कर्जा माफ की बधाई दी व बताया कि हलका गढ़शंकर मं 6097 लोगों के 13.52 करोड़ की रकम से सिर्फ गरीब मजदूरों के कर्जे माफ किए हैं।

इस मौके कांग्रेसी नेता निमिशा पार्टी द्वारा अकालियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अकाली दल बार-बार प्रचार करता रहता है कि कांग्रेस ने कुछ नहीं किया मगर वह गांव-गांव जाकर देखें कि कैसे कांग्रेस पार्टी द्वारा किसानों तथा मजदूरों का कर्जा माफ किया गया है। इसी के साथ ही किसानों व राशन कार्ड धारकों के बीमे किए गए। निमिशा ने कहा कि अकाली दल बताए कि उसने 10 साल में कितने लोगों का गांव जाकर सेहत बीमा किया व कितनों का कर्जा माफ किया। इन समागमों दौरान कर्जा माफ के चैक हासिल करने वाले लाभार्थियों ने कांग्रेस पार्टी व निमिशा मेहता का धन्यवाद किया। 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal