चार लाख रुपए महीना सफाई के खर्च करने के बावजूद क्यों है गढ़शंकर में गंदगी की भरमार: निमिशा मेहता

punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 04:19 PM (IST)

गढ़संकर: कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता को गढ़शंकर शहर के भगाणियां के लोगों ने बुला कर अपने इलाके की समस्याओं बताईं। इस मीटिंग का आयोजन मोहल्ले की महिलाओं द्वारा किया गया। पहले उन्होंने खजूरां वाले रोज़े पर इकट्ठे होकर निमिशा मेहता को अपने मोहल्ले की गलियों की खस्ता हालत के बारे में बताया और फिर निमिशा मेहता को अपने साथ ले जाकर मोहल्ले में लोगों के लिए बीमारियां और घरों में बार-बार पहुंच रहे जहरीले सांपों का कारण गंदे नाले को दिखाया। इसके साथ-साथ उन्होंने कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता को एक्सचेंज के नजदीक बड़े-बड़े कूड़े के ढेरों के बारे में भी शिकायत की।

इस पर निमिशा ने कहा कि अकाली-भाजपा गठजोड़ वाली गढ़शंकर शहर की कमेटी की ओर से चार लाख रुपए प्रति महीना साफ-सफाई के लिए खर्च किया जाता है लेकिन इसके बावजूद न तो शहर की नालियां, नाले और न ही कूड़े का कोई हल नजर आ रहा है। निमिशा ने कहा कि इस गंदगी के लिए शहर की अकाली-भाजपा कमेटी के साथ-साथ वह कंपनी भी जिम्मेदार है, जिसके पास सफाई का ठेका है। निमिशा मेहता ने बताया कि 1 लाख 93 हजार रुपए प्रति महीना कूड़ा उठाने के लिए और 2 लाख के करीब नाले-नालियों की सफाई के लिए कमेटी की ओर से हर महीने खर्च किया जाता है लेकिन गढ़शंकर शहर की जमीनी हालत से यह लगता है कि जैसे कमेटी यह काम ज्यादातर कागजों में भी कर रही है। निमिशा ने कहा कि शहरवासियों को गंदगी में रखने वाले कर्मचारी और कंपनी को समय आने पर सबक सिखाया जाएगा।

Sunita sarangal