बहबल कलां गोलीकांड के शहीदों की तस्वीरें अजायबघर में लगाई जाएं: निमिशा मेहता

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 09:08 AM (IST)

होशियारपुर: पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति की प्रवक्ता निमिशा मेहता ने एस.जी.पी.सी. से बहबल कलां गोलीकांड में मारे गए 2 सिख नौजवानों गुरजीत सिंह व कृष्ण भगवान सिंह की तस्वीरें अजायबघर (सैंट्रल सिख म्युजियम) में लगाने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि ऐसा करने से इस घटना की सच्चाई आने वाली पीढिय़ों तक पहुंच सकेगी। इससे युवा पीढ़ी व आने वाली पीढिय़ों को धर्म व न्याय के लिए डट कर खड़े होने की प्रेरणा मिल सकेगी। उन्होंने पूर्व बादल सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बादल के शासनकाल में हुआ बहिबल कलां गोलीकांड जलियांवाला बाग में अंग्रेजों की तरफ से हिन्दुस्तानियों पर किए गए अत्याचारों की याद दिलाता है।

निमिशा ने कहा कि 12 अक्तूबर 2015 को फरीदकोट के गांव बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी होने के बाद बहिबल कलां में 14 अक्तूबर 2015 को सिख संगत न्याय मांगते हुए धरने पर बैठी थी। इस दौरान पुलिस की तरफ से धक्केशाही करते हुए जहां लाठियों से कहर बरपाया गया था वहीं गोलियां चलाकर 2 सिख श्रद्धालुओं को शहीद कर दिया गया था। 

Vatika