दिल्ली में सिखों के साथ दरिंदगी पर चुप क्यों हैं हरसिमरत: निमीषा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 06:04 PM (IST)

जालन्धर: दिल्ली पुलिस द्वारा एक सिख व्यक्ति और उसके बेटे को बीच सड़क पीटने की निंदा करते हुए पंजाब कांग्रेस की नेता निमीषा मेहता ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल पर तीखा हमला किया है। 

निमीषा ने हरसिमरत से सवाल करते हुए कहा कि पूरा हिंदुस्तान जानता है कि दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन कार्य करती है और दिल्ली पुलिस के हर अच्छे-बुरे कार्य की जिम्मेदारी केंद्रीय गृह मंत्रालय की है। पर घटना के 2 दिन बाद भी हरसिमरत कौर बादल ने इस संबंधी अपना मुंह नहीं खोला। हरसिमरत वैसे तो खुद को सिखों की हमदर्द बताती हैं और वोटों के लिए पंथक राजनीति का सहारा लेती हैं लेकिन इस शर्मनाक घटना पर उनकी चुप्पी जनता को यह बताने के लिए काफी है कि वह सिखों की कितनी बड़ी हमदर्द हैं। 

उन्होंने कहा कि हरसिमरत अपनी कुर्सी की खातिर  अपनी जुबान पर ताला लगाकर बैठी हैं। लेकिन यदि केंद्र सरकार ने इस मामले में इंसाफ न किया तो पंजाबी चुप नहीं बैठेंगे क्योंकि पंजाबियों ने  ही देश की खातिर बलिदान दिए हैं।

Vaneet