मानसा में किसानों के दिए मुआवजे को लेकर निमिशा मेहता ने उठाए सवाल

punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 05:53 PM (IST)

गढ़शंकर : मुख्यमंत्री भगवंत मान की तरफ से बीते दिनों मानसा हलके में गुलाबी सूंडी के कारण खराब हुई नरमे की फसल के मुआवजे के तौर पर किसानों को जारी किए 101 करोड़ रुपए की जहां भाजपा नेता निमिशा मेहता ने प्रशंसा की है, वही उन्होंने इस पर सवाल भी उठाए हैं। निमिशा मेहता ने कहा कि किसानों को यह मुआवजा कांग्रेस सरकार समय पर करवाई गई गिरदावरी के हिसाब के साथ दिया गया है। निमिशा ने कहा कि मुख्यमंत्री यह भी कह रहे हैं कि किसानों को मुआवजा 18 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब के साथ पहले ही दे दिया जाएगा और गिरदावरी बाद में होगी यह अच्छी बात है पर जिस जगह शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में मुख्यमंत्री ने शपथ ली और 150 एकड़ फसल तबाह कर पंडाल लगाया था, वहां के किसानों को 45000 रुपए एकड़ के हिसाब के साथ मुआवजा दिया गया है जबकि मानसा में यह मुआवजा 18000 रुपए प्रति एकड़ा के हिसाब के साथ दिया गया है।

यह भी पढ़ें : युवा कांग्रेस नेता ने किया शोरूम मालिक पर जानलेवा हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

निमिशा ने कहा कि इसका सीधा मतलब यह है कि यदि लोग सरकार के समागमों या रैलियों के लिए अपनी फसल बरबाद करवाएंगे तो उन्हें अधिक मुआवजा दिया जाएगा। निमिशा ने मुख्यमंत्री से अपील करते कहा कि मानसा के किसानों को जो मुआवजा मुख्यमंत्री ने बीते दिनों दिया है, उस पर एक बार फिर नजरसानी करते हुए उसे बड़ा कर देना चाहिए। कांग्रेस की तरफ से करवाई गई गिरदावरी के आधार पर नहीं बल्कि पंजाब सरकार बेहतरीन मुआवजा देकर नई मिसाल कायम करे। लोगों ने आम आदमी पार्टी को बड़ा बहुमत दे कर जिताया है, आशा है कि पंजाब सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को भी अपील की वह आर.टी.आई. डालें और खटकड़ कलां में दिए मुआवजे के बारे जानकारी हासिल करें और अखबारों में छपी खबरें साथ लगा कर इस पर एक पी.आई.एल. जरूर डालें जिससे किसानों के साथ मुआवजे के नाम पर हो रहा धक्का बंद हो सके। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News