गढ़शंकरः बोड़ा और विनेवाल में दशहरा प्रोग्रामों पर मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची निमिशा मेहता

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 05:54 PM (IST)

गढ़शंकरः गढ़शंकर में दशहरा मनाने के लिए गांव बोड़ा और विनेवाल बीट में ही प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इन दोनों प्रोग्रामों में कांग्रेसी नेता निमिशा मेहता मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस मौके निमिशा मेहता ने हलका गढ़शंकर वासियों को दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन भगवान श्री राम ने बुराई, अन्याय और पाप पर जीत प्राप्त की थी और इस दिन हम रावण रूपी बुराई को जलाकर मनाते हैं। निमिशा मेहता ने कहा कि उनके जैसे समाजसेवी को दशहरे जैसे पवित्र दिन पर जाकर बोलने का हक तभी है अगर वह पाप, अपराध और अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं। इस मौके गांव बोड़ा की दशहरा कमेटी ने मैडम निमिशा मेहता को भगवान श्री राम की तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया। गांव बोड़ा और नीम पहाड़ी इलाके के गांव विनेवाल में दशहरा मनाने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठे हुए।  

गौरतलब है कि बेशक बीबी निमिशा मेहता 2017 की विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की कांग्रेस पार्टी से मजबूत दावेदार थी लेकिन अभी तक निमिशा मेहता ने हलका गढ़शंकर से कोई चुनाव नहीं लड़ा है। इसके बावजूद भी हलके में जितने दशहरे के प्रोग्राम करवाए गए, वहां निमिशा को ही मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया। इससे साफ जाहिर है कि ना सिर्फ निमिशा मेहता की लोकप्रियता जनता में बढ़ रही, बल्कि इस हलके में उनके दिन-ब-दिन मजबूत हो रही पैठ का भी सबूत है। इस गांव बोड़ा में उनके साथ कुलदीप शर्मा, रोमी, सुच्चा सिंह सरपंच, सतविंदर जीत, सुनीत दत्त, अजय कुमार, विशाल शैली, कैप्टन कुक्कड़ मजारा, अमनदीप बैंस, राजू बाली, सोनू एम.सी., तीर्थ सिंह और कई अन्य शामिल थे। इसी तरह विणेवाल में सरपंच सुभाष, रोमी शर्मा, नंजू पंच, पिंका भूब्बला, पंच तारा चंद और कई अन्य शामिल थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News