पंजाब में कोरोना वायरस से अब तक 10 की मौत,मरीजों का आंकड़ा 117 तक पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 01:18 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में रूपनगर और जालंधर में कोरोना वायरस से 2 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। वहीं मरीजों की संख्या बढ़कर 117  हो गई है । गांव चितामली का रहने वाला शख्स बीमारी के चलते 2-3 दिनों से पी.जी.आई में दाखिल था। यहां उसकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसकी पत्‍नी व बेटा भी इस वायरस से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं जालंधर में कांग्रेसी नेता के पिता प्रवीण कुमार की बुधवार को ही कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी । उसके बाद से वह वेंटीलेटर पर थे। आज सुबह उनकी मौत हो गई है। राज्‍य में कोरोना वायरस पॉजिटिव 16 नए मरीज मिले हैं,जिससे मरीजों की संख्‍या 115 हो गई है।  

 
पंजाब में कोरोना वासरस संक्रमित कुल मरीजों की संख्‍या 115 तक पहुंची

पंजाब में संक्रमित लोगों का आंकड़ा 33 दिनों में सौ के पार पहुंच गया है। राज्य में कोरोना का पहला केस 7 मार्च को सामने आया था। अब राज्य में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है। इनमें से 14 ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में 93 संक्रमित अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। कुल संक्रमित मामलों में से 31.30 फीसद मामले सिर्फ मोहाली जिले की ही हैं। यहां दस नए मरीज सामने आए। 
  

  
 

swetha