निजामुद्दीन मस्जिद मामला: 17 मुस्लिम व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग ने किया आइसोलेट

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 11:21 AM (IST)

 पटियाला: स्वास्थ्य विभाग पटियाला ने दिल्ली के निजामुद्दीन मस्जिद  मामला सामने आने के बाद पटियाला के 17 मुस्लिम व्यक्तियों को आइसोलेट कर दिया है। उक्त जानकारी सिवल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें  दिल्ली से किसी तरह की कोई सूची प्राप्त नहीं हुई थी। उन्होंने अपने स्तर पर एकत्रित की जानकारी के जरिए इन 17 व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया है। इनकी शिनाख्त में स्थानीय लोगों ने अहम भूमिका अदा की है। डा. मल्होत्रा ने बताया कि इन व्यक्तियों को दिल्ली से पटियाला लाने वाले 5 वाहन चालकों को भी आइसोलेट में रखा गया हैं।

उन्होंने बताया कि 10 अन्य व्यक्तियों के कोरोना वायरस टैस्ट नेगेटिव आए हैं। राजिन्दरा अस्पताल की माईकरोबायओलोजी लैब में करोना जांच के लिए 10 टैस्ट भेजे गए थे, जिन सभी की रिपोर्ट नैगटिव आई है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की जानकारी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम जिसका नंबर 0175 -5128793 और 0175 -5127793 हैं, में 24 घंटो के लिए स्टाफ की तैनाती की गई है। आम लोगों की तरफ से इन नम्बरों पर काल करके कोविड संबंधी जानकारी दी जा सकती है।
 

swetha