क्या पंजाब में लगेगा Weekend Lockdown?

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 10:11 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओ.पी. सोनी ने पंजाब में कोरोना केसों को देखते हुए फिलहाल वीकेंड लाकडॉऊन लगाने की संभावना को रद्द कर दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है। पिछले 2 दिनों से कोरोना के मामले 4000-4500 के बीच चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में चाहे कोरोना की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है परन्तु सरकार ने अभी तक जो पाबंदियां लगाई है वे सभी पक्षों को ध्यान में रख कर लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं को बंद करना जरूरी था, क्योंकि बच्चों को अभी वैक्सीन लगनी है। 

यह भी पढ़ें : केजरीवाल द्वारा 'पंजाब मॉडल' के ऐलान पर नवजोत सिद्धू का तीखा हमला

पंजाब सरकार राज्य में टीकाकरण अभियान को और तेज कर रही है तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वे स्कूली बच्चों के टीकाकरण की तरफ ध्यान दें। इस संबंध में स्कूली प्रबंधकों को भी भरोसे में लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर हालात की हर सप्ताह समीक्षा की जाएगी और ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी जिले में हालात खराब न हों। सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को रोजाना अपने-अपने क्षेत्रों में नजर रखने के लिए कहा गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal